Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा से अभिमन्यू तक, एक एपिसोड की तगड़ी फीस लेते हैं शो के किरदार
स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', इन दिनों अपनी कहानी की वजह से काफी सुर्खियों में है. शो में अक्षरा और अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा को भी काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में जाहिर है इनकी फीस भी अच्छी खासी होगी. इसी बात पर चलिए बताते हैं शो के सभी कास्ट की एक एपिसोड की फीस..
शो में अक्षरा गोयनका की भूमिका निभा रही प्रणाली राथौड़, दर्शकों की चहेती बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक एपिसोड के लिए करीब 55 हजार रुपये फीस लेती हैं.
शो में हर्षद चोपड़ा के किरदार का नाम अभिमन्यु है. इनकी रील और रियल लाइफ दोनों में गजब की फैन फॉलोइंग है. अपने रोल के लिए हर्षद को रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60,000 रुपये मिलते हैं.
शो में आरोही गोयनका का रोल प्ले कर रही, करिश्मा को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ये प्रति एपिसोड लगभग 40 हजार रुपयों के आसपास की फीस चार्ज करती हैं.
शो में अमी त्रिवेदी अभिमन्यु की मां के किरदार में हैं, जिसके लिए उन्हें रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिलते हैं.
पारस प्रियदर्शन शो में नील के रोल में हैं, जिसके लिए उन्हें लगभग 30,000 रुपये मिलते हैं.
शो में स्वाति चिटनिस घर की सबसे बड़ी सदस्य के तौर पर नजर आती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एक एपिसोड के लिए 30,000 रुपये मिलते हैं.