दिशा वकानी से अंगघा भोसले तक, टीवी के वो एक्टर्स जिन्होंने कम उम्र में लिया रिटायरमेंट
सबसे पहले बात करते हैं रुचा हसाबनीस की. ‘साथ निभाना साथिया’ में राशि का रोल निभाकर वह घर-घर में फेमस हो गई थीं. उनकी क्यूट एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग को ऑडियंस ने खूब पसंद किया.
लेकिन शादी के बाद रुचा ने एक्टिंग छोड़ने का डिसीजन लिया और पूरी तरह अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस करने लगीं. आज भी फैंस उन्हें राशि के किरदार में याद करते हैं.
इसके बाद नाम आता है दिशा वकानी का, जिन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया भाभी के नाम से जाना जाता है. उनकी हंसी, स्टाइल और डायलॉग्स शो की जान थे.
प्रेग्नेंसी और हेल्थ रीजन की वजह से उन्होंने शो से ब्रेक लिया, लेकिन बाद में कमबैक नहीं किया. दया भाभी के बिना शो को आज भी अधूरा माना जाता है.
‘अनुपमा’ शो से पहचान बनाने वाली अनघा भोसले ने भी सभी को सरप्राइज कर दिया. नंदिनी के रोल से उन्हें अच्छी पॉपुलैरिटी मिली थी, लेकिन उन्होंने एक्टिंग छोड़कर स्पिरिचुअल लाइफ चुन लिया.
अनघा ने खुद बताया कि अब वह भगवान की भक्ति और इनर पीस पर फोकस करना चाहती हैं.
सारा खान, जिन्होंने ‘सपना बाबुल का बिदाई’ में साधना का रोल निभाया था, एक समय टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. शो के बाद उनका करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया और धीरे-धीरे उन्होंने डेली शोज़ से दूरी बना ली.
अब वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
इस लिस्ट में सोमेंद्र सोलंकी का नाम भी शामिल है. ‘ये उन दिनों की बात है’ जैसे शोज़ में नजर आ चुके सोमेंद्र ने एक्टिंग छोड़कर विदेश में नई लाइफ की शरूआत की. उन्होंने न्यूज़ीलैंड में ट्रैकिंग गाइड और आउटडोर एजुकेटर के तौर पर काम शुरू किया और आज एक अलग फील्ड में सक्सेसफुल हैं.