IN PICS: 100 से भी ज्यादा लड़कों के दिल तोड़ चुकीं देवों के देव महादेव फेम सोनारिका भदोरिया ने शेयर की अपनी फिऑन्से की तस्वीरें
ABP Live | 18 May 2022 11:35 AM (IST)
1
देवो के देव महादेव से फेमस हुईं सोनारिका भदौरिया ने इंस्टाग्राम से पहली बार अपने फिऑन्से की तस्वीरें शेयर की हैं.
2
दरअसल आज उनके फिऑन्से का बर्थडे है. इससे अच्छा मौका और क्या होता सोनारिका को अपने फैन्स को यह बात बताने का कि अब वह इंगेज हो चुकी हैं.
3
सोनारिका ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने फिऑन्से के बर्थडे पर उनके लिए बहुत ही प्यारा नोट शेयर किया है.
4
सोनारिका के फिऑन्से का नाम विकास पराशर है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
5
जिसके बाद सोनारिका के चाहने वाले और उनके फैन्स के बधाईयों का तांता लग गया है.