पवित्रा पुनिया का आलीशान घर है बेहद एंटिक, एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट कॉर्नर की झलकियां की शेयर
एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) टीवी इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह ‘गीत हुई सबसे पराई’, ‘नागिन 3’, ‘बालवीर’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.
पवित्रा पुनिया को लाइमलाइट ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के बाद मिला. उन्हें इसी शो में एजाज खान (Eijaz Khan) से प्यार हो गया था.
पवित्रा पुनिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं.
वह मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में साफ देखने को मिलती है.
हाल ही में, पवित्रा पुनिया ने अपने आलीशान घर से अपने फेवरेट कोने की तस्वीर शेयर की है, जो बहुत एंटिक है.
उनका नया फेवरेट कॉर्नर उनका डायनिंग एरिया है. लकड़ी का टेबल, खाट की कुर्सियां और कुछ एंटिक पीस इस जगह को बहुत अट्रैक्टिव बना रहे हैं.
पवित्रा पुनिया ने इस एरिया को बहुत अट्रैक्टिव लुक दिया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पवित्रा ने कैप्शन में लिखा है, “घर पर मेरा नया पसंदीदा कोना.”
इन दिनों पवित्रा पुनिया ‘इश्क की दास्तां नागमणि’ सीरियल में काम कर रही हैं. उनके किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.