' तुझे चलेगा मैं तेरे सामने कपड़े बदलूं...' एक्ट्रेस ने अपने ही भाई से आखिर क्यों कही ऐसी बात
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि पवित्रा पुनिया है. पवित्रा अक्सर धर्म के बारे में बात करती रहती हैं और खुद को सच्ची हिंदू बताती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मंदिरों में होने वाली पूजा पर खुलकर बात की.
एक्ट्रेस ने इस दौरान कहा कि मंदिरों में देखा जाता है कि पंडित जी जो होते हैं वो देवी के कपड़े बदलते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए.
पवित्रा ने कहा कि मंदिरों में कैसे कोई आदमी देवी के कपड़े बदल सकता है. पूजा करो तुम उसकी, पंडित हो पुजारी हो.
माना कि वो भगवान हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि तुम्हें हर है कि उनके कपड़े बदलो. क्या आप भूल गए जब माता पार्वती नहा रही थीं तो उन्होंने शिवजी को भी अंदर आने से मना कर दिया था. आप मर्द देवता के कपड़े बदल सकते हैं.
आपने कितनी भी साधना क्यों ना की हो लेकिन देवी के कपड़े नहीं बदलने चाहिए. क्या मैं किसी को अपनी मां के कपड़े बदलने की अनुमति दे सकती हूं, नहीं ना.
एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने अपने भाई से भी पूछा कि अगर मैं तेरे सामने कपड़े बदलूं तो तुझे चलेगा क्या. उसने जवाब में कहा कि तू पागल है क्या.
पवित्रा ने कहा कि आप अपने देवता और इष्ट से मोहब्बत करो. लेकिन, पूरे मदहोश हो गए कि अब हम तो कुछ भी कर लेंगे.