Eijaz Khan संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच Pavitra Punia ने शादी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहीं ये बात
हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी की तरफ से भी इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था. लेकिन इस बीच पवित्रा ने अपनी शादी को लेकर रिएक्ट किया है.
पवित्रा पुनिया ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी शादी और रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने एजाज खान संग ब्रेकअप पर तो कोई बात नहीं की लेकिन उन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है.
पवित्रा ने कहा कि वो ब्रेकअप पर कोई डिटेल शेयर नहीं करना चाहती और सभी से गुजारिश करती हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ को रिस्पेक्ट करें.
पवित्रा ने अपने पिता के निधन पर बात करते हुए कहा है कि उनके पिता के जाने के बाद अब उनका ध्यान सिर्फ अपने परिवार को संभालने में है.
एक्ट्रेस ने कहा कि इस वक्त वे रिलेशनशिप और शादी जैसी चीजों में अपना टाइम नहीं लगाना चाहती हैं. वो अभी सिर्फ अपने परिवार और अपने करियर पर पर ध्यान दे रही हैं.
पवित्रा ने कहा कि उनके छोटे भाई-बहन उन्हें अपनी मां की तरह मानते हैं. इसलिए वो ही अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रही हैं.
बता दें कि, एजाज खान और पवित्रा पुनिया के प्यार की शुरूआत बिग बॉस 14 में हुई थी. दोनों शो से बाहर आने के बाद लिव इन में रह रहे थे.
कुछ महीने पहले दोनों ने सगाई भी की थी. हालांकि, कुछ दिनों से दोनों एक साथ नजर नहीं आ रहे हैं.