रामानंद सागर की 'रामायण' में एक सीन की शूटिंग के बाद खूब रोई थीं पद्मा खन्ना, जानिए- हैरान कर देने वाला किस्सा
बताया जाता है कि रामायण (Ramayan) में कैकेई का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस पद्मा खन्ना एक सीन की शूटिंग के बाद काफी इमोशनल हो गई थीं और वे रोने गई थीं. इतना ही नहीं रामायण के डायरेक्टर रामानंद सागर की आंखे भी भर आई थीं.
पद्मा खन्ना ने हाय इंडिया न्यूज पेपर को दिए एक इंटरव्यू में इस रामायण के इस सीन का किस्सा सुनाया था. उन्होंने कहा था कि रामायण' का कोप-भवन वाला सीन शूट हो रहा था जिसे लेकर उन्होंने काफी तैयारियां की थीट.
पद्मा ने कहा था कि सेट पर हर किसी को पता था कि ये एक बेहद इमोशनल सीन होने वाला है, लेकिन इस बात का किसी को भी अंदाजा नहीं था कि इसे शूट करने के बाद मैं इतना भावुक हो जाऊंगी.
पद्मा ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि रामानंद सागर कोप भवन वाला सीन शूट कर रहे थे. इस सीन इस सीन में राजा दशरथ से कैकई काफी बुरी तरह नाराज हो जाती हैं और कोप भवन में चली जाती हैं. ये सीन इमोशनल काफी हैवी था
पद्मा ने बताया था कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वे इस सीन को शूट करने के बाद घंटों रोती रहीं थीं.
पद्मा ने ये भी खुलासा किया था कि इस सीन के बाद खुद रामायण के डायरेक्टर रामानंद सागर भी अपने आंसू नहीं रोक पाए थे.