27 साल का ये TV एक्टर निकला धर्म यात्रा पर, करेगा 108 मंदिरों के दर्शन, क्या शोबिज से भी तोड़ेंगे नाता?
आज के समय में यंगस्टर्स काम के बाद अपना समय क्लब, वेकेशन या फिर फैमिलीज के साथ बिताते हैं, लेकिन एक एक्टर ऐसे हैं, जो महज 27 साल की उम्र में धर्म यात्रा पर निकलने वाले हैं.
जी हां, ‘पंड्या स्टोर’ में देव का किरदार निभाने वाले अक्षय खरोदिया अब जल्द ही धर्म यात्रा करेंगे और 108 प्राचीन मंदिरों के दर्शन करेंगे.
बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि उन्हें बचपन से पौराणिक कथाओं में बहुत दिलचस्पी रही है.
अक्षय के मुताबिक, बचपन में उनकी दादी उन्हें बहुत कहानियां सुनाती थीं, माता-पिता उन्हें भजन और हवन के लिए ले जाते थे.
अक्षय को अपने देवी-देवताओं के बारे में और जानना है, इसलिए उन्होंने धर्म यात्रा पर जाने का फैसला लिया.
अक्षय का कहना है कि कुछ मंदिर हैं, जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं. वह इन मंदिरों में जाएंगे और वहां की गाथा दुनिया को सुनाएंगे.
अक्षय के इस कदम से लोगों अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद उन्होंने ‘पंड्या स्टोर’ छोड़ दिया है. हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. बता दें कि अक्षय खरोदिया ने दो साल पहले ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी रचाई थी. उनकी एक बेटी भी है.