एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड को पकड़ा था रंगेहाथ, वॉशरूम के बाहर दूसरी औरत के लिए कर रहा था ये काम
ओटीटी 2 से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली पलक पुरसवानी एक दौर में टीवी एक्टर अविनाश सचदेवा को डेट कर रही थीं, दोनों ने सगाई भी कर ली.
ऐसे में पलक और अविनाश की फैमिली के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी. दोनों फैमिली एक साथ डिनर वगैरह के लिए भी जाती थी.
एक बार पलक और अविनाश फैमिली संग डिनर पर गए थे. उसी दौरान खाना खाने के वक्त एक्टर वहां से गायब हो गए.
पलक को लगने लगा कि कुछ तो गड़बड़ है, जब उन्होंने अविनाश की मां को अगले दिन फोन किया तो उन्होंने बताया वो कल से घर नहीं आया, अपने दोस्त के घर है.
पलक तुरंत अविनाश से मिलने गईं और उन्होंने एक्टर का फोन चेक किया. एक्ट्रेस ने कहा कि उसकी शक्ल देख पता चल रहा था कि वो झूठ बोल रहा है.
अविनाश ने एक लड़की को मैसेज किया था कि वो बाथरूम के बाहर खड़ा उसका इंतजार कर रहा है. पलक ने कहा कि वो मैसेज देख सन्न रह गई थीं.
जब पलक ने लड़की से पूछा तो उसने कहा कि हम इमोशनली इन्वॉल्व नहीं थे. एक्ट्रेस ने बताया कि अविनाश उन्हें एक बार पहले भी धोखा दे चुके थे.