In Pics: इस बॉलीवुड एक्टर पर मरती थीं Niti Taylor, पति से छुपकर किया करती थीं मैसेज, अब खुला राज
‘कैसी ये यारियां’ फेम टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी क्यूट पिक्चर्स से फैंस का दिल पिघला देती हैं.
हाल ही में, नीति टेलर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में उन्हें कातिलाना अदाओं के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
इस दौरान नीति टेलर ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा पहना है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को चूड़ियां और इयररिंग्स से पूरा किया है.
लहराते हुए हल्के घुंघराते बाल, गुलाबी गाल, न्यूड पिंक लिपशेड में नीति टेलर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस स्माइल ने उनके नूर में चार-चांद लगा दिया था.
नीति टेलर ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने खुद अपनी पोल-पट्टी खोल दी है.
कैप्शन में नीति ने लिखा, “एक नीति थी दिवानी सी, एक शाहिद (कपूर) पर वह मरती थी, चोरी चोरी चुपके चुपके मैसेज किया करती थी, कुछ कहना था शायद उसको, लेकिन हसबैंड से वो डरती थी.”
नीति टेलर के पोस्ट पर शाहिद कपूर ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्ट्रेस के पोस्ट को लाइक किया है.
बता दें कि, नीति टेलर ने अपने बचपन के दोस्त परीक्षित बावा से साल 2020 में शादी की थी. परीक्षित एक आर्मी ऑफिसर हैं.