काफी बदल गए हैं 'दीया और बाती हम' के 'सूरज' और 'संध्या', जानें आजकल क्या कर रहे हैं दोनों
अनस राशिद ने दीया और बाती सीरियल से खूब वाह वाही लूटी. एक समय पर लड़कियां इनके लुक पर मरती थीं, लेकिन आज वो इतने बदल गए हैं कि उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है.
अनस ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. जिस लुक पर लड़कियां एक समय पर इतना मरती थीं, अनस का वह लुक एकदम बदल चुका है. अब उन्हें पहली नजर में पहचान पाना काफी मुश्किल है.
अगर अनस की अब की फोटो देखें तो, उनमें वे लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आएंगे. इस लुक में उनको पहचान पाना बेहद मुश्किल है.
एक समय पर वे हाई पेड टीवी एक्टर्स में शामिल थे. दीया और बाती हम के अलावा, उन्होंने टीवी शो धर्ती के योद्धा पृथ्वीराज चौहान में पृथ्वीराज का रोल निभाया था. फिलहाल इन दिनों अनस अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
वहीं, बात करें उनकी को-स्टार रहीं दीपिका सिंह की तो वे भी एक्टिंग से आजकल दूर हैं. हालांकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
दीपिका अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
उनकी तस्वीरों और वीडियोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे आजकल अपनी जिंदगी को काफी एंजॉय कर रही हैं.