Nia Sharma On Marriage: लव मैरिज करना चाहती हैं निया शर्मा, परिवार और सोसाइटी के प्रेशर पर कही ये बात
खूबसूरत अदाकारा निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी इंडस्ट्री की सबसे डिमांड वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है. यही नहीं, ‘जमाई राजा 2.0’ और ‘ट्विस्टेड’ जैसी वेब सीरीज में भी निया शर्मा ने अपनी काबिलियत साबित की है.
निया शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखना पसंद करती हैं. 32 साल की एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है और हाल ही में, उन्होंने अपने मैरिज प्लान्स पर खुलकर बात की है.
हाल ही में, गॉर्जियस एक्ट्रेस निया ने बताया है कि, उनके परिवार और सोसाइटी की तरफ से उन पर शादी का प्रेशर है या नहीं. साथ ही उन्होंने खुलासा कि, वह अरेंज मैरिज करना चाहती हैं या लव मैरिज.
अपने विचारों को खुलकर रखने वाली निया ने ‘Koimoi’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि, उनकी फैमिली ने कभी भी उन पर शादी का दबाव नहीं डाला. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, वह दबाव में आकर शादी करने में यकीन नहीं करती हैं.
निया शर्मा का मानना है कि, दबाव में आकर शादी करने से रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चलता है. वह अभी और कामयाब बनना चाहती हैं और फिर शादी के बारे में सोचना चाहती हैं.
निया शर्मा ने ये भी कहा, 'मैं तब तक शादी नहीं करूंगी, जब तक कोई आकर मेरा हाथ पकड़कर ये न कहे कि, निया मैं आपका हमेशा ख्याल रखूंगा. या फिर मैं अपनी देखभाल करने के लायक ना बन जाऊं.
निया शर्मा ने अपने मैरिज प्लान्स पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं शादी करना चाहती हूं, लेकिन जल्दबाजी में नहीं. इसलिए नहीं कि, मुझे दुनिया को साबित करना है.'
निया शर्मा ने बताया कि, वो लव मैरिज करना चाहती हैं. वह कम लोगों के बीच कूल तरीके से शादी करना चाहती हैं. वह चाहे डेस्टिनेशन हो, कोर्ट में हो या फिर मंदिर में.