New Year 2026: न्यू ईयर पार्टी में छा जाएगा आपके ग्लैमर का जादू, रुबीना दिलैक के लुक्स से लें इंस्पिरेशन
रुबीना दिलैक का ये काउल नेक बॉडीकॉन ड्रेस काफी क्लासी लग रहा है. ये मरून कलर हर ओकेशन के लिए परफेक्ट होता है. एक्ट्रेस की तरह आप अपने लुक को स्टेटमेंट गोल्डन वॉच और इयरिंग्स के साथ सटल मेकअप करते हुए पूरा कर सकती हैं.
दूसरी तस्वीर पर गौर करें तो हसीना ने यहां ब्लैक स्लिट कट ड्रेस कैरी किया है. ये एक सिंपल बॉडीकॉन आउटफिट है जिसके साथ हैवी ज्वेलरी पेयर करते हुए उन्होंने अपने लुक में ड्रामा एड किया है. स्लीक पोनीटेल और हैवी नेकपीस के साथ रुबीना दिलैक का ये लुक पार्टी परफेक्ट है.
अगर आप अपने लुक के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो डेनिम स्कर्ट और इस गोल्डन ब्लेजर वाले लुक को जरूर रीक्रिएट करें. हसीना के इस लुक को काफी पसंद किया था. यूनिक नेकपीस उनके लुक को और भी खास बनाता है.
रुबीना दिलैक का ये ग्रे सीक्विन ड्रेस भी न्यू ईयर पार्टी के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. पूरे आउटफिट पर सीक्विन और जरी वर्क देखने को मिलता है. ये काफ्तान स्टाइल ड्रेस आपको भीड़ से अलग दिखाएगी.
इसके अलावा भी अगर आप कुछ नया सोच रही हैं तो डेनिम आउटफिट्स भी न्यू ईयर पार्टीज के लिए अच्छी चॉइस हैं. इस तरह के डेनिम आउटफिट को आप सटल मेकअप और स्लिक पोनीटेल से कंप्लीट कर सकती हैं.
अपने इस बूटकट ट्राउजर को रुबीना दिलैक ने सेम कलर के ब्लेजर के साथ पेयर किया है. खास बात ये कि आउटफिट में फूलों की एंब्रॉयडरी की हुई है जिससे इसकी खूबसूरती निखर कर आ रही है. अगर आप स्पॉटलाइट अपने नाम करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह ही अपने एक्सेसरीज को भी क्लासी तरीके से स्टाइल करें.
एक सिंपल और सादगी भरे लुक के लिए रुबीना दिलैक का ये साइड कट ब्लू गाउन भी परफेक्ट है. न्यू ईयर पार्टी में इस तरह का आउटफिट कैरी कर आप सबको अपना दीवाना बना सकती हैं. मिनिमल एक्सेसरीज आपके इस लुक को और भी खूबसूरत बना देगी.