Neha Bagga Engaged: बानी-इश्क दा कलमा एक्ट्रेस ने की सगाई, फ्लॉन्ट की रिंग, घुटनों पर जाकर बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज
नेहा ने बड़े ही रोमांटिक और फिल्मी अंदाज में सगाई की है. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 19-09-2023. फोटोज में दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.
फोटो में एक्ट्रेस अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस ड्रीमी एंगेजमेंट के लिए रेड कलर का गाउन कैरी किया है. जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.
वहीं रेस्टी को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. रेड कार, चारों तरफ हॉट एयर बैलून, नेहा की सगाई की तस्वीरें बेहद प्यारी लग रही हैं. ये किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा है.
घुटनों पर जाकर रेस्टी ने अपनी पार्टनर को रिंग पहनाई. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं. फैंस उन्हें सगाई की बधाई दे रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने यूट्यूब पर व्लॉग भी डाला है. इस व्लॉग में रेस्टी बता रहे हैं कि मैं नेहा को प्रोपज करने वाला हूं.
सगाई को लेकर दोनों की एक्साइमेंट और खुशी साफ देखने को मिल रही है. नेहा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें शो बानी-इश्क दा कलमा, पिया रंगरेज और मेरे दिल की लाइफलाइन में देखा गया था.