जिया मानेक की ऑनस्क्रीन बहन की 10 खूबसूरत तस्वीरें, बिग बॉस में 11 साल बड़े एक्टर संग जुड़ रहा है नाम
अशनूर कौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 2009 में झाँसी की रानी से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी.
वह टीवी के कई फेमस शोज जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है, पटियाला बेब्स और सुमन इंदौरी में में भी नजर आईं.
अशनूर कौर ने 'साथ निभाना साथिया' में जिया मानेक की बहन का भी रोल निभाया था.
अशनूर ने बॉलीवुड फिल्म मनमर्जियां में भी काम किया है, और वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मेकअप ब्रांड की मालकिन भी हैं.
अशनूर अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक्स को लेकर काफी चर्चें में रहतीं हैं.
इन दिनों अशनूर कौर बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं हैं. शो में अशनूर का गेम भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
लेकिन इन दिनों अशनूर को लेकर बाहर काफी चर्चें हो रहें हैं.
दरअसल शो में अशनूर और अभिषेक बजाज की गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है.
हाल ही के एपिसोड में अभिषेक घर के नए कैप्टन बन गए हैं, जिसके बाद से ही अशनूर के तेवर बदल गए हैं.
दोनों के बीच रोमांस की चर्चा होने लगी है और बाहर इस दोस्ती को प्यार का नाम दिया जा रहा है.