इस एक्टर की हो चुकी है 50 से ज्यादा शादी? बोले- इतनी सारी मांग भरकर थक गया
कलर्स चैनल के शो स्वरागिनी में लक्ष्य की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले नमिश तनेजा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो 30 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी तक सिंगल हैं.
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में नमिश ने शादी के बारे में खुलकर बात की. एक्टर 13 साल से एक रिलेशनशिप में हैं. उनकी गर्लफ्रेंड का नाम आंचल है.
एक्टर ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें शादी करने की क्रेविंग नहीं होती. क्योंकि स्क्रीन पर वो 50 से ज्यादा शादियां कर चुके हैं.
नमिश ने कहा कि लेकिन अब एक साल से लगने लगा है कि हां यार शादी कर लेनी चाहिए. प्लान करके ही सब करूंगा. क्योंकि डेली शोप में फ्री की शादी हुआ करती थी.
एक्टर ने कहा कि इतनी बार मांग भर दी है कि थक चुका हूं. मेरी इतनी सारी बीवियां हैं. 13 साल से मैं आंचल के साथ हूं लेकिन कभी शादी की क्रेविंग हुई ही नहीं. क्योंकि स्क्रीन पर इतनी शादी कर चुका हूं.
नमिश ने कहा कि एक साल घर बैठा तो लगने लगा कि अब शादी करनी है. एक्टर ने कहा कि लोखंडवाला नें आंचल से मुलाकात हुई थी. मैं दिल्ली से आया था और वो मुंबई में बर्गर खा रही थी. देखते ही मैं उस पर फ्लैट हो गया.
उन्होंने कहा कि आंचल को देखते ही मैंने पूछा कि फेसबुक पर हो, उसने मना कर दिया. व्हाट्सएप नंबर लिया उससे. 3-4 महीने बात की और आज तक बात कर रहा हूं.