क्यूटनेस में तैमूर, जेह और राहा पर भारी पड़ता है भारती सिंह का बेटा गोला, ये 10 तस्वीरें चुरा लेंगी दिल
image 9
इस कपल ने अपने बेटे का लक्ष्य लिम्बाचिया रखा है. लेकिन प्यारे से दोनों उसे गोला कहकर बुलाते हैं.
ये तस्वीर गोला के जन्म के बाद आई पहली जन्माष्टमी की है. जब भारती ने उन्हें कान्हा बनाया था.
गोला की ये तस्वीर देख भारती के फैन उनके क्यूटनेस पर दिल हार बैठे थे. गोला का ये गोलूमोला चेहरा हर किसी के मन में बस गया था.
भारती अपने बेटे के बहुत करीब है. वो काम के साथ-साथ गोला को पूरा टाइम देती हैं. ताकी उसके बचपन को जी सके.
तिरंगे वाली टीशर्ट पहने हुए भी गोला बहुत ही क्यूट लग रहा है. उसके ये घुंघराले बाल भी यूजर्स को खूब पसंद आते हैं.
गोला को पप्पी बहुत पसंद है. अक्सर वो छोटे-छोटे पप्पी के साथ खेलता हुआ नजर आता है. ये तस्वीरें गोला के इंस्टग्राम पर शेयर होती रहती हैं.
भारती और गोला के फोटोशूट की तस्वीरें अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है.
फुटबॉलर बनकर कैमरे के लिए पोज देते हुए गोला की ये तस्वीर यकीनन आपका भी दिल चुरा लेगी.
गोला की ये तस्वीर इसी जन्माष्टमी की है. जो हाल ही में भारती ने शेयर की थी. इसमें कृष्ण बनकर वो अठखेलियां करता हुआ नजर आ रहा है.