Nach Baliye 10: हिना खान से लेकर शाहीर शेख तक पार्टनर्स के साथ ये सेलेब्स भरेंगे डांस का दम? लिस्ट में ये सेलेब्स भी हैं शामिल!
टीवी शो नच बलिए एक ऐसा शो है जहां फैंस के फेवरेट सेलेब्स एक्टिंग के अलावा अपना डांस का हुनर पेश करते हैं, वो भी अपने पार्टनर्स के साथ.ऐसे में इस बार के सीजन में कौन कौन से सेलेब्स इस शो में नजर आने वाले हैं इसको लेकर एक्साइटमेंट बरकरार है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इस वक्त जुड़ रहा है हिना खान का.टेली चक्कर के मुताबिक,पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान को शो का ऑफर आया है. ऐसे में हिना खान अपने पार्टनर रॉकी जैसवाल के साथ नच बलिए 10 के डांस फ्लोर पर नजर आ सकती हैं. हालांकि इससे पहले भी हिना खान को ये शो ऑफर हो चुका है, जिसे वह ना कह चुकी हैं. लेकिन इस बार क्या हिना अपने पार्टनर के साथ शो पर नजर आएंगी? ये तो वक्त ही बताएगा.
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान और रॉकी जैसवाल को अप्रोच करने के बाद शाहीर शेख को भी इस शो के सीजन 10 में अप्रोच किया गया है.
शाहीर काफी शाय किस्म के हैं ऐसे में वह इस शो के ऑफर को एक्सेप्ट करेंगे? ये जानना उनके फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाला है. बता दें, अगर शाहीर इस शो में आने के लिए हां करते हैं तो वह अपनी पत्नी रूचिका कपूर के साथ डांस के मंच पर थिरकते दिखेंगे.
बड़े अच्छे लगते हैं फेम दिशा परमार को भी शो नच बलिए 10 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है कि दिशा ने क्या फैसला लिया है.
अगर दिशा शो नच बलिए 10 में आने के लिए तैयार हो जाती हैं, तो वे पार्टनर और सिंगर राहुल वैद्या के साथ नच बलिए 10 में नजर आएंगी.
बड़े अच्छे लगते हैं 2 के एक और स्टार का नाम सामने आया है. राम कपूर की भूमिका अदा करने वाले नकुल मेहता को लेकर भी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि इस शो का ऑफर उन्हें भी आया है. हालांकि अभी सिर्फ इस बात की चर्चा हो रही है.
अगर नकुल इस शो में आते हैं तो फैंस को वे पत्नी रूचिका कपूर के साथ ताल से ताल मिलाते दिखेंगे.