Khatron Ke Khiladi 14: मुनव्वर फारुकी से लेकर मनीषा रानी तक, रोहित शेट्टी के शो में नजर आ सकते हैं ये सेलेब्स
मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विनर बन गए हैं. शो के बाद तो स्टैंडअप कॉमेडियन को और भी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में फैंस मुनव्वर को अब खतरों के खिलाड़ी में देखना चाहते हैं.
मनीषा रानी इस समय झलक दिखला जा में नजर आ रही हैं. खबरें हैं कि अब मनीषा खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आने वाली हैं.
बिग बॉस 17 रनरअप अभिषेक कुमार को तो बिग बॉस हाउस में ही रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी ऑफर कर दिया है. अब आखिरी फैसला अभिषेक कुमार का है. देखते हैं वो क्या डिसीजन लेते हैं.
मन्नारा चोपड़ा की क्यूट अंदाज में पर फैंस फिदा हैं. बिग बॉस में उन्हें पसंद किया गया अब शायद वो खतरों से खेलती नजर आ सकती हैं.
बता दें कि, बिग बॉस ओटीटी 2 रनरअप अभिषेक मल्हान को भी खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए अप्रोच किया गया है. अब देखना है कि अभिषेक इस एक्सेप्ट करते हैं या नहीं.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और डांसर धनश्री वर्मा झलक दिखला जा 11 में नजर आ रही हैं. खबरों की मानें तो वो रोहित शेट्टी के शो में नजर आ सकती हैं.
इस लिस्ट में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम भी शामिल हैं. हालांकि, अभी को ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
टीवी एक्टर और दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया को भी खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है. अब इन सेलेब्स में से कौन खतरों से खेलता नजर आएगा ये देखना दिलचस्प होगा.
टीवी एक्ट्रेस हेली शाह भी खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ सकती हैं. अब इन सेलेब्स में से कौन खतरों से खेलता नजर आएगा ये देखना दिलचस्प होगा.