Bigg Boss में खूब हुई लड़ाई, पति को छोड़ने वाली थीं अंकिता...बाहर आकर कैसा है पति-पत्नी का रिश्ता? तस्वीरों में देखें सच्चाई
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की चर्चा बिग बॉस 17 के पूरे सीजन में हुई हैं.
शो में विक्की काफी अच्छी गेम खेलते नजर आए तो वहीं, अंकिता ने भी सभी से अपने रिश्ते बनाए.
लेकिन पहले से ही एक रिश्ता लेकर शो में आए अंकिता और विक्की के रिश्ते में ही खटास आ गई. दोनों के बीच शो में कई बार लड़ाई झगड़े होते देखे गए.
बिग बॉस हाउस में अंकिता और विक्की के बीच इस हद तक मनमुटाव हो गया की कई बार अंकिता विक्की से अलग होने की बात कहती सुनाई दीं. हालांकि, फिनाले आते-आते दोनों की रिश्ते में सुधार आया.
विक्की जहां फिनाले से एक हफ्ते पहले आउट हो गए थे तो वहीं अंकिता फाइनलिस्ट बनीं.
ग्रैंड फिनाले में अंकिता और विक्की ने एक दूसरे प्यार का इजाहर किया और कहा कि वो एक दूसरे से कभी भी अलग नहीं होंगे.
वहीं, अब दोनों ही शो खत्म होने के बाद बाहर आ गए हैं और एक साथ जमकर पार्टी कर रहे हैं. बीती रात हुई पार्टी में अंकिता-विक्की ने एक दूसरे के साथ ट्विनिंग भी की हुई है.
अंकिता-विक्की की पार्टी की तस्वीरों से ये साफ हो गया है कि दोनों के बीच प्यार आज भी बरकरार है और दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं.