तारक मेहता छोड़ चुकी टपु सेना, अब क्या कर रही है?
झील मेहता ने पहले तारक मेहता में शुरूआती एपिसोड से सोनू (सोनालिका भिड़े) का कैरेक्टर प्ले किया था.
वह टपु सेना की इकलौती गर्ल मेंबर थी. उनकी मासूमियत और होशियार अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया था. अब झील अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे के साथ शादी कर चुकी हैं.
झील के बाद एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने शो में दूसरे सोनू का रोल प्ले किया. इन्हें भी ऑडियन्स ने भरपूर प्यार दिया.
निधि के करेंट प्लैंस की बात करें तो वो अपनी हाइयर एजुकेशन के चलते शो को अलविदा कर दिया है.
बात करें टपु सेना के लिडर टपु का रोल करने वाले भव्य गांधी शो के शुरूआत से ही इस रोल को बखूबी निभाया है. साल 2017 को इन्होंने शो को छोड़ दिया.
शो को छोड़ने के बाद भव्य गुजराती फिल्मों में भी नजर आए. इनकी हाल के फिल्म की बात करें तो इन्होंने सूरज पांचोली के साथ फिल्म केसरी वीर में नजर आए थे.
भव्य गांधी के बाद राज आनंदकट ने टपु के आइकॉनिक रोल को प्ले किया. बाद में इन्होंने भी साल 2022 में शो को अलविदा कर दिया.
टपु सेना में गोली का रोल करने वाले कुश शाह ने साल 2024 में शो को अलविदा कर दिया. कुश फिलहाल अपने पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं.