Mouni Roy ने पति सूरज नांबियार के साथ एंजॉय किया FIFA वर्ल्ड कप, तस्वीरें आईं सामने
‘ब्रह्मास्त्र’ फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों वेकेशन के मूड में हैं. वह पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ कीमती पल बिता रही हैं.
हाल ही में, वह और उनके हसबैंड कतर के दोहा में आयोजित ‘फीफा वर्ल्ड कप 2022’ (FIFA World Cup 2022) का लुत्फ उठाती हुई नजर आईं.
मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर ‘फीफा वर्ल्ड कप 2022’ से झलकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. उन्हें पति सूरज नांबियार के साथ भी पोज देते हुए देखा जा सकता है.
इससे पहले मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर पति सूरज नांबियार के साथ दोहा वेकेशन रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थीं.
फोटो में मौनी और सूरज को एक-दूसरे के गाल पर किस करते हुए देखा गया था. कपल पूरी तरह एक-दूसरे के प्यार में खोया हुआ था.
तस्वीरें शेयर कर मौनी रॉय ने कैप्शन में ‘मेरी दुनिया’ लिखा. लेवेंडर ड्रेस में मौनी बेहद स्टाइल लग रही थीं. वहीं, सूरज कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे थे.
आखिरी बार मौनी रॉय को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था. वह कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं, जिनमें ‘नागिन’, ‘देवों के देव... महादेव’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे शोज शामिल हैं.