एयरपोर्ट पर बैग में पासपोर्ट ढूंढती रह गई थीं Mouni Roy, अब दुबई पहुंचकर शेयर की फोटो तो फैंस ने ऐसे ली चुटकी
मौनी रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से दुबई की ये तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस दुबई पहुंचते ही इन फोटोज को साझा करना नहीं भूलींं.
इसके पीछे की वजह रही कि मौनी रॉय जब इंडिया से दुबई जा रही थीं तो एयरपोर्ट पर वो अपना पासपोर्ट खोजती दिखींं.
बाद में मौनी ने ही इशारा कर बताया था कि वह अपना पासपोर्ट घर पर ही भूल गई हैं. तो क्या इस वजह से मौनी की फ्लाइट छूट गई थी?
मौनी रॉय के फैंस दिमाग में यही सवाल घूम रहा था. ऐसे में अब मौनी ने अपने फैंस के लिए स्पेशली ये फोटो शेयर कर मैसेज दिया है कि वे दुबई पहुंच गई हैं.
बता दें, मौनी का दुबई आना जाना होता रहता है, उनके पति सूरज नांबियर दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं.
मौनी की ये फोटोज देखकर उनके फैंस कुछ मस्ती भरे कमेंट्स करते दिखे. एक ने कहा- अरे आप तो पासपोर्ट भूल गई थीं ना, कैसे पहुंचीं?
तो किसी ने पूछा- बेचारी पासपोर्ट भूल गई थी, तो जवाब में किसी ने लिखा- हां लेकिन फाइनली डेस्टिनेशन पर पहुंच गईं.