'वो मुझे छूने की कोशिश कर रहा था...', जब Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम एक्ट्रेस ने सुनाई कास्टिंग काउच की दर्दनाक कहानी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस शेयर किया था. उन्होंने बताया कि उस घटना के बाद वो बुरी तरह डर गई थीं.
आराधना ने बताया था, 'मेरे साथ एक घटना घटी थी. इस घटना को मैं अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकती. ये 4-5 साल पुरानी बात है. उस वक्त मैं पुणे में पढ़ रही थी. ये मेरे होमटाउन रांची में हुआ.'
'एक शख्स था, जो मुंबई में कास्टिंग का काम करता था. मैं उस वक्त पुणे में मॉडलिंग असाइनमेंट कर रही थी. मैं रांची गई. उन्होंने मुझे कहा था कि वो मुझे किसी रोल के लिए कास्ट कर रहे हैं.'
आगे उन्होंने बताया, 'हम एक कमरे में स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे. और वो मुझे छूने की कोशिश कर रहा था. मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा है. मुझे बस इतना याद है कि मैंने उसे धक्का दिया. और दरवाजा खोलकर भाग गई. कुछ दिनों तक तो मैं इस बारे में किसी को बता नहीं पाई. ये बहुत बुरा था. '
'इसके बाद मुझे किसी पर भी विश्वास करने में दिक्कत होने लगी. मैं किसी भी आदमी के साथ एक कमरे में नहीं रह सकती. यहां तक कि अपने पापा के साथ भी नहीं. ऐसा हुआ था मेरे साथ. मैं किसी को भी मुझे छूने नहीं दे सकती थी. मुझे बहुत बुरा लगता था. ये बहुत बुरा एक्सपीरियंस था.'
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा, हीरो गायब मोड ऑन, अलादीन- नाम तो सुना होगा जैसे शोज भी कर चुकी हैं.