Mother's Day 2023: जब बुरे दौर से गुजर रही थीं Tina Dutta, मां ने ऐसे दिया था साथ..
उतरन शो से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वालीं टीना दत्ता आज टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
टीना को ये सक्सेस ऐसे ही नहीं मिली, इस मुकाम को हासिल करने के पीछे उनकी ढेर सारी मेहनत और हिम्मत है. मेहनत उन्होंने की और हिम्मत उन्हें उनकी मां से मिली.
टीना ने हाल ही में बताया कि उनके लो फेस में उनकी मॉम ने एक्ट्रेस का बहुत साथ दिया.
अपनी मां की सिखाई बातें उन्हें हमेशा हिम्मत देती हैं और मुश्किल वक्त में वे उन्हीं बातों को याद कर उस वक्त से लड़ने की हिम्मत रखती हैं
पिंकविला के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया- 'मेरी जिंदगी में बहुत अप्स एंड डाउन आए. मेरे लो फेस में मेरी मां ने मेरा बहुत साथ दिया. उनसे मुझे स्ट्रॉन्ग बने रहने की हिम्मत मिली.'
'मेरी मां ने मुझे सिचुएशन से डील करना सिखाया, उन्होंने बताया था कि जिंदगी में हर तरह के दिन देखने पड़ेंगे. अच्छे भी और बुरे भी.'
'मेरी मां की दी हुई वैल्यूज की वजह से ही मेरे अंदर इतना सब्र और विश्वास है.'
टीना ने कहा- 'मेरी मां ने मुझे हमेशा कहा है कि अगर लाइफ में सक्सेस मिलेगी तो वहीं लो फेस के लिए भी तैयार रहना.'