Bigg Boss OTT: बिग बॉस में अपने तेवरों से धमाका कर रहे कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल से जुड़ी ये बाते आपको नहीं पता होंगी
ओटीटी पर सबसे मशहूर और विवादित शो बिग बॉस का आगाज हो चुका है. इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. शो की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से हुई हैं. शो में कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल में धमाका कर रखा है. शुरुआत में ही उनकी दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी से जोरदार झगड़ा देखने को मिला.
प्रतीक सहजपाल 'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं. पवित्रा ने उन्हें शो में एग्रेसिव बताया था. वही प्रतीक ने घर में जाने से पहले पवित्रा और खुद को 'साइकोटिक' और 'पॉजेसिव' कहा था.
शो में प्रतीक ने पहले ही दिन दिखा दिया कि उनमें शो को पूरा मसाला देने की क्षमता है. उन्होंने खुद को ही शो का भगवान बता दिया.आईए हम आपको उनसे जुड़ी कई अहम बातें बताते हैं.
प्रतीक सहजपाल का जन्म 12 मई 1993 को दिल्ली में हुआ. उनकी स्कूलिंग भी यहीं से हुई है. प्रतीक ने अमेटी लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की है.
प्रतीक को 2018 में एमटीवी के शो लव स्कूल सीजन 3 से पहचान मिली. उन्होंने इसी साल एमटीवी रोडीज़ के लिए भी ऑडिशन दिया था लेकिन वो फिटनेस टास्क में अंडर पर्फॉर्मेंस के चलते बाहर हो गए.
प्रतीक सहजपाल ने एकता कपूर के वेब शो 'बेबाकी' में भी काम किया. इस शो में उनके साथ कुशाल टंडन, शिव ज्योति राजपूत और करण जितवानी भी दिखाई दिए थे.
प्रतीक सहजपाल एक फिटनेस फ्रीक हैं और उन्होंने कई बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग कॉम्पीटिशन जीते हैं. प्रतीक के सलमान खान से प्रेरित होकर फिटनेस फ्रीक बने हैं.