गर्मियों में दिखना है कूल और ट्रेंडी, तो मोनालिसा के समर कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन
मोनालिसा ने व्हाइट स्लीवलेस क्रॉप टॉप के साथ डेनिम जींस पेयर की है. समर कलेक्शन के लिए ये एवरग्रीन आउटफिट है.
आप मोनालिसा के इस मल्टीकलर कॉटन के क्रॉप टॉप और मैचिंग ट्राउजर को भी अपने समर कलेक्शन में एड कर सकती हैं. ये ड्रेस वाकई गर्मियों में कूल वाइब्स देगी.
मोनालिसा ने स्पेगिटी टॉप के साथ ऑफ व्हाइट ट्राउजर पेयर किया है. गर्मियों में कहीं मार्केट जाना है तो आप इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं.
गर्मियों में अगर फ्रेंड्स के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया है तो आप मोनालिसा की इस सिंपल शोल्डरलेस ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं. आपकी फ्रेंड्स भी आपके लुक की तारीफ करेंगी.
समर में शॉर्ट स्कर्ट के साथ सिंपल टीशर्ट पहन भी आप मोनालिसा की तरह स्टाइलिश लग सकती हैं.
मनोलिसा ने ब्लू डेनिम स्कर्ट के साथ फ्लावर प्रिंट का टॉप पेयर किया है. ये लुक भी समर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं
गर्मियो में हर कोई कूल और कंफर्टेबल ड्रेसेस पहना पसंद करता है तो आप मोनालिसा की इस वन पीस फ्लावर प्रिंट ड्रेस को अपने कलेक्शन में एड कर सकती हैं. इस आउटफिट में स्टाइलिश लगने के साथ आप ग्लैमरस भी लगेंगी.