लगातार 15-18 घंटे किया काम, बिना सोए गुजारी कई रातें, एक्ट्रेस ने बताया टीवी इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह
मोना सिंह ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि टीवी पर 15-18 घंटे तक काम करना पड़ता है, जो काफी थकाने वाला होता है. बहुत ही ज्यादा हैक्टिक हो जाता है.
मोना ने आगे कहा कि वैसे तो फिल्मों में भी कई बार ऐसा शेड्यूल होता है. कम बहुत कम सो पाते हैं. उसके बाद भी शूटिंग करनी पड़ती है और उम्मीद किया जाता है कि हम अच्छा परफॉर्म करे.
18 घंटे काम करने के बाद भला कौन काम कर सकता है. कई बार हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. एक्ट्रेस ने बताया कि कई बार उन्होंने खुद शाम के 6 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक शूटिंग की है.
वो शिफ्ट कभी-कभी 9 बजे तक भी एक्सटेंड हो जाती है. तो हम लगातार 15 घंटे काम करते हैं, वो भी बिना सोए. ये मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से बीमार करने वाला होता है.
हमारी नींच इससे पूरी नहीं होती.ब्रेन फॉग रहता है, हमें क्लियरिटी नहीं मिलती है कि क्या करना है. कई बार तो हम पूरी तरह से खोया हुआ महसूस करते हैं.
मोना सिंह को हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखा गया था.
इस सीरीज में मोना की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया. इतना ही नहीं द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को मिले सक्सेस से एक्ट्रेस बहुत खुश हैं.