जब सीरियल के लिए मेकर्स ने इस एक्ट्रेस को कर दिया था होटल में बंद, जानिए क्यों छुपानी पड़ी थी पहचान
मोना सिंह को इस किरदार को निभाने के लिए कई साल तक अपनी पहचान छिपाकर रहना पड़ा था. कई महीनों तक तो मोना सिंह घर के बजाय होटल में बंद रही थीं.
मोना सिंह को जस्सी के किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डेब्यू का टीवी अवॉर्ड भी मिला था. यहां तक कि तीन साल तक अवॉर्ड शो में यहीं टीवी सीरियल छाया रहा था.
अपने इस किरदार को लेकर खुद मोना सिंह ने बताया था कि उस दौर में टीवी सीरियल्स के लिए कॉन्ट्रेक्ट बहुत सख्त हुआ करते थे.
उनके कॉन्ट्रेक्ट में साफ साफ कहा गया था कि वो अपने बारे में किसी को जानकारी नहीं दे सकती थीं. ना ही वो कैसी दिखती हैं, कहां रहती हैं और उनका असली नाम क्या है.
यहां तक कि जब इस शो के लिए उन्हें पहना अवॉर्ड मिला तो वो भी उन्हें उनके किरदार के नाम जसमीत वालिया के नाम पर ही मिला था. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए एक्ट्रेस सोचती थी कि आखिर कब वो अपने फैन्स के सामने अपने असली रूप में आ सकेंगी. दरअसल मेकर्स उनका असली चेहरा किसी के सामने लाना ही नहीं चाहते थे.
एक बार मीडिया ने मेकर्स को चैलेंज भी किया था कि वो उनका असली चेहरा दिखाकर रहेंगे. ऐसे में मेकर्स ने मोना सिंह को घर छोड़कर होटल में शिफ्ट होने के लिए कह दिया था.
जिसके बाद कई महीनों तक वो होटल में रहीं. हालांकि जब मीडिया को इसकी भनक लग गई तो होटल के कमरे में ही उनका मेकअप किया जाता और फिर बंद गाड़ी से उन्हें शो के सेट्स तक लेकर जाया जाता था.