Mithun Chakraborty की बहू मदालसा शर्मा ने दशहरे के मौके पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
देशभर में आज दशहरा मनाया जा रहा है. हर कोई इस उत्सव में डूबा हुआ है. हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने भी दशहरे के मौके पर फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में एक्ट्रेस ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं, साथ ही किसी इवेंट से ही मदालसा ने तस्वीरें शेयर की. इस आउटफिट में मदालसा ने जूलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
बता दें कि मदालसा शर्मा टीवी का जाना माना नाम हैं. अनुपमा शो से मदालसा को खास पहचान मिली है. वहीं मदासला मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं.
मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती से मदालसा की शादी हुई है. मदालसा शर्मा अनुपमा शो में काव्या का किरदार निभाती हैं. शो में एक्ट्रेस निगेटिव किरदार में हैं.
मदालसा असल जिंदगी अपनी लाइफ की हिरोइन हैं. दिलकश अदाओं वाली मदालसा पर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे पहली नजर में ही अपना दिल हार बैठे थे.
रिश्ते के बारे में बात करते हुए मदालसा ने बताया था कि- 'एक दिन हमारी कैजुएल मीटिंग थी. लेकिन मिमोह मुझे प्रपोज करने के चक्कर में थे. मीटिंग के कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज कर डाला.
मदालसा ने बताया- 'मैंने उसी वक्त हां नहीं कहा. मुझे थोड़ा वक्त चाहिए था. ऐसे में हम दोनों ने एक दूसरे को समझने में वक्त लिया. इसके बाद हमने सगाई की फिर शादी की.