चलती बस में जब इस एक्ट्रेस के साथ शख्स ने की शर्मनाक हरकत, सामने से किए गंदे-गंदे इशारे, फिर हुआ ये...
सनाया ईरानी भले ही इंडस्ट्री में अब काम नहीं कर रहीं हो लेकिन आज भी एक्ट्रेस को फैंस खूब पसंद करते हैं. साल 2006 में सनाया ने आमिर खान और काजोल की फिल्म फना से अपने करियर की शुरुआत की थी.
बड़े पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद टीवी पर सनाया ने साल 2007 में 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' से डेब्यू किया. इस शो में उन्होंने अपना शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.
इसके बाद से सनाया ईरानी को कई पॉपुलर टीवी शोज में देखा गया. लेकिन एक्ट्रेस को 'मिले जब हम तुम' के शो से घर-घर में पहचान मिली. ये सीरियल फैंस ने काफी पसंद किया था.
सनाया ईरानी ने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. सनाया ने अपने साथ हुई शर्मनाक घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, 'जब मैं कॉलेज से घर जा रही थी तो बस में एक शख्स मेरे पैर को छू रहा था.'
एक्ट्रेस ने बताया कि, 'इसके बाद बस में वो शख्स मेरे सामने वाली सीट पर जाकर बैठ गया और मुझे देखकर मास्टरबेट करना शुरू कर दिया. उस आदमी की इस हरकत को देख मैं काफी शॉक्ड हो गई थी, लेकिन फिर मेरे दोस्त और मैं अगले बस स्टॉप पर ही उतर गए. ये घटना मेरे लिए बहुत डरावनी थी.
मालूम हो कि 'मिले जब हम तुम' के सेट पर सनाया की मुलाकात मोहित सहगल से हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया और उसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
ये कपल अपनी शानदार केमिस्ट्री और बॉन्डिंग की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है. टीवी इंडस्ट्री और फैंस के बीच 'मोनाया' नाम से पॉपुलर इस जोड़ी को हर कोई जानता है.