पिछले सीजन में हुए थे रिजेक्ट, जूस की दुकान चलाकर काटे दिन, मास्टर शेफ इंडिया 8 के विनर Mohammad Aashiq के ऐसे थे स्ट्रगल डेज
मास्टर शेफ इंडिया के सीजन 8 का उसका विनर मिल गया है. इस सीजन की ट्रॉफी को मोहम्मद आशिक ने अपने नाम किया है.
मोहम्मद आशिक कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले हैं और उनकी उम्र सिर्फ 24 साल है.
इस सीजन को मोहम्मद आशिक ने जीत तो लिया है लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया.
मोहम्मद आशिक शो में आने से पहले अपने गांव मेें ही एक जूस की दुकान चलाते थे, जिसका नाम कुलुक्की है.
मोहम्मद आशिक को हमेशा से ही कुकिंग का शौक रहा. लेकिन उनके घरवालों चाहते थे को वो कई बाहर जाकर कोई जॉब करें.
लेकिन मोहम्मद आशिक ने अपने पेशन पर ही फोकस रखा. बता दें कि, मोहम्मद आशिक पिछले बार सीजन 7 में भी गए थे, लेकिन वो शो से रिजेक्ट हो गए थे.
हालांकि, इस बार उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत कर इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया. मोहम्मद आशिक को प्राइज मनी में 25 लाख रुपये भी मिले. शो के जज विकाश खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढ़ींगरा ने उन्हें विनर चुना.