गर्मियों में दिखना है कूल एंड क्लासी, माहिरा शर्मा के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
बैकलेस फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ लाइट वेट फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी गर्मियों के लिए अच्छा ऑप्शन है. चिलचिलाती धूप में अगर आपके किसी डे-इवेंट में जाना हो तो आप भी ऐसी साड़ी कैरी कर सकती हैं.
बनारसी लुक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. घर में पूजा हो या कोई शादी का फंक्शन, आप इस तरह स्ट्रैपी बनापसी सूट पहन सकती हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड सूट में माहिरा काफी हसीन दिख रही हैं. प्रिंटेड सूट्स गर्मियों में आपको क्लासी लुक तो देते ही हैं साथ ही ये लाइट वेट होते हैं और इनमें गर्मी भी लगती है. इस तरह के सूट आप कॉलेज, ऑफिस या घर पर भी कैरी कर सकती हैं.
कॉलेज जाना हो या ऑफिस, इस तरह की चिकनकारी शॉर्ट कुर्तियां हमेशा ट्रेंड में रहती हैं. आप इन्हें जीन्स, प्लाजो या माहिरा की तरह शलवार के साथ पेयर कर सकती हैं.
जॉर्जट की फ्लोरल साड़ियां आपको देसी के साथ-साथ कूल लुक भी देती हैं. माहिरा की तरह आप इन्हें फुल स्लीव डीपनेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.
अगर आप कुछ वेस्टर्न ढूंढ रही हैं जो व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स हमेशा ट्रेंड में रहती है. आप शर्ट को माहिरा की तरह आगे से नॉट बांधकर स्टाइल कर सकती हैं.
इस तरह की बांधनी साड़ियां आप हर तरह के इवेंट्स के लिए चुन सकती हैं. गर्मियों में ऑफिस जाने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है.