पतली कमर पर खूब जचेंगे माहिरा शर्मा जैसे ब्लाउज, हर कोई आपको ही निहारेगा
बिग बॉस के बाद से माहिरा छा चुकी हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को पसंद आता है. वो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. कभी वेस्टर्न तो कभी इंडियन लुक में नजर आती हैं.
माहिरा सोशल मीडिया पर अक्सर साड़ी में फोटोज शेयर करती हैं. उनकी खास बात ये है कि वो उसमें भी ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. वो कई बार बैकलेस पहनती हैं. जिसे देखकर उनके फैंस लट्टू हो जाते हैं.
माहिरा ने पिंक साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज पहना है. इस तरह के आउटफिट में माहिरा का कर्वी फिगर नजर आता है.
माहिरा को इस तरह की फोटोज में देखकर उनके फैंस दीवाने हो जाते हैं. वो उनकी फोटोज पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. माहिरा का ये लुक शादी फंक्शन के लिए बेस्ट है.
प्लेन साड़ी के साथ आप भी ऐसे ही हैवी ब्लाउज की इंस्पिरेशन ले सकती हैं. ये लुक फंक्शन्स में सभी से काफी हटकर होता है और अच्छा भी लगता है.
माहिरा इन साड़ियों के साथ अपने हेयरस्टाइल भी चेंज करती हैं. कभी वो चोटी में नजर आती हैं तो कभी ओपन हेयर करती हैं.
माहिरा अपने कंफर्ट का भी ध्यान रखती हैं. उन्होंने इस प्रिंटिड साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है जो बैकलेस है. इससे आपका फैशन भी हो जाता है और कंफर्ट भी खूब रहता है.