Mahira Sharma Pics: साड़ी में माहिरा शर्मा का किलर लुक, बेली चेन किया फ्लॉन्ट तो फैंस बोले वाह
बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर साड़ी में बेली चेन पहन कर फ्लॉन्ट करती तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का किलर लुक बेहद कमाल का लग रहा है.
माहिरा शर्मा ने पिंक कलर की शिमरी साड़ी के साथ अपने बेली चेन को फ्लॉन्ट करते हुए अलग-अलग पोज में पिक्चर्स क्लिक करवाई हैं. साइड पोज के इस पिक्चर में माहिरा का फिगर साफ दिख रहा है.
अपने बेली चेन को हाइलाइट करते हुए ये पिक बेहद कमाल का है. साथ ही उनके बेली पियर्सिंग भी नजरों में आ गई.
माहिरा ने अपने बालों को एक फंकी पोनीटेल से स्टाइल किया है. इस हेयरस्टाइल से माहिरा का देसी और स्टाइलिश दोनों लुक बन रहा है.
मैचिंग एक्सेसरीज किसे पसंद नहीं होती हैं. माहिरा ने अपने इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए मैचिंग हील्स के साथ पेयर किया है.
वहीं एक्ट्रेस का ये बैक साइड पोज भी बेहद ग्लैमरस है. माहिरा के इन पिक्चर्स को देख फैंस काफी खुश हुए, तो ढेर सारे लाइक के साथ प्यार भरे कमेंट्स पिक्चर्स में मिलने लगे.
हाल में माहिरा का क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग रूमर आया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुद सामने से इस खबर को खारिज कर दिया था.