रेड बिकिनी पहने बीच समंदर एंजॉय करती नजर आईं Madalsa Sharma..., होश उड़ा देगा 'काव्या' का ये ग्लैमरस अवतार
टीवी शो 'अनुपमा' में 'काव्या' का रोल निभाने एक्ट्रेस मादलसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने सोशल मीडिया पर अपनी हॉट बिकिनी लुक से फैंस की धड़कनें बढ़ दी हैं.
रेड बिकिनी और ब्लैक श्रग पहने मदालसा बीच समंदर में नारियल पानी का लुत्फ लेती नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस का ये कातिलाना अंदाज देख लोगों के होश उड़ गए.
मदालसा शर्मा टीवी की सबसे मॉडर्न और स्टाइलिश बहू कही जाती हैं.
एक्टिंग के साथ-साथ मदालसा अपने सेक्सी और ग्लैमस अवतार को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती हैं.
मदालसा बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
इस मिनी ड्रेस और कैजुअल लुक में मदालसा की उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है, वह किसी स्कूल गर्ल जैसी क्यूट लग रही हैं.
बैकलेस ड्रेस में मदालसा का ग्लैमर और भी निखर के सामने आता है, अनुमपा शो में लीक से हटकर वैंप का रोल निभाकर मदालसा ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.
मदालसा टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपनी हॉट फोटोज से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं.