हिना खान की 'मां' ने 43 की उम्र में इस डर से करवाया बोटॉक्स, कुछ दिनों पहले पति से हुई थीं अलग
इन दिनों लता साबरवाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति संजीव से तलाक लिया है. दोनों की तलाक की खबरों ने उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया है.
अक्सर वो अपने फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं लेकिन क्या आप जानते है उनकी ग्लोइंग स्किन का राज बोटोक्स है?
जी हां, एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा खुद किया था कि उन्होंने 43 की उम्र में अपनी इनसिक्यॉरिटी के वजह बोटोक्स करवाया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये सब सिर्फ अपनी इनसिक्यॉरिटी के वजह से क्या.
लता ने बताया कि जब भी वो मेकअप करती थीं उन्हें अपने आंख के आसपास लाइंस नजर आते थे. अपने दोस्तों से पूछने पर उन्होंने एक्ट्रेस को समझाया कि ये सब नॉर्मल है
लेकिन इसके बाद भी उनके मन को शांति नहीं मिली और उन्होंने डॉक्टर की मदद से अपने चेहरे पर बोटोक्स करवा किया. एक्ट्रेस ने कहा उनके दिमाग ने ये बात मान ली थी कि ये सब नेचुरल है लेकिन दिल अभी भी बोटोक्स पर ही अटका था.
एक्ट्रेस का मानना था कि वो शोबिज की दुनिया में हैं और उन्हें अपनी झुर्रियां छिपानी ही पड़ेगी. इसलिए उन्होंने अपने आंख और लिप्स के पास 1–1 इंजेक्शन लगवा लिए. इसके बाद भी उन्हें अंदर ही अंदर एक बात खाए जा रही थी.
एक्ट्रेस को लगा बोटोक्स का असर कुछ ही महीने रहेगा फिर सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा. इस दौरान वो मेंटल प्रेशर में आ गईं. लेकिन बाद में सबकुछ ठीक हुआ और उन्होंने डिसाइड किया कि वो नेचरल लाइफ जी जिएंगी