'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की गंगा ने रोया अपना दुखड़ा, कहा- कपड़ों को लेकर आंटियों से मिलती थी गालियां
शिल्पा सकलानी अपनी खूबसूरत अदाओं की वजह से काफी पसंद की गई थी और आपको बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक स्टार प्लस का काफी लोकप्रिय सीरियल माना जाता था.
इस सीरियल से ही शिल्पा सकलानी को पहचान मिली और आपको बता दें कि उन्हें इस सीरियल में गंगा का किरदार निभाने का मौका मिला जिसमें उन्हें तुलसी विरानी की बहू के रूप में देखा गया.
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि शिल्पा सकलानी ने कई बार अपने रोल को लेकर भी खुलासे किए हैं कि किस तरीके से उन्हें इस सीरियल में गंगा का किरदार मिला था. एक्ट्रेस बताती है कि उनका पहला सीरियल एक टुकड़ा चांद का जब खत्म हुआ तब एक प्रोजेक्ट के लिए उन्हें बालाजी की तरफ से एक फोन कॉल आया.
जिसके बाद में आपको बता दें कि शिल्पा सकलानी ने यह भी बताया कि नरेशन के वक्त में उन्हें पता चला कि उनको इस किरदार में ले लिया गया है और आपको बता दें कि नई पीढ़ी की बहू के रूप में दर्शाया जाएगा.
लेकिन इसी पर शिल्पा सकलानी बताती है कि उन्हें कपड़ों के लिए आंटियों से हटाने और गालियां भी मिला करती थी. कुछ आंटियां तो मेरे कपड़ों को लेकर मुझ पर चिल्लाया करती थी. इसी के साथ एक्ट्रेस बताती है कि वह कहती थी कि अरे! तुमने यह क्या पहन रखा है, तुम तो गंगा हो.
अगर हम शिल्पा सकलानी के निजी जीवन की बात करें तो आपको बता दें कि वह अपनी पर्सनल लाइफ में काफी ज्यादा व्यस्त हैं और इन दिनों अपनी 5 महीने की बेटी ईशा अली अग्निहोत्री के साथ में टाइम स्पेंड करती हैं.