In Pics: खुद के शो देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते टीवी ये सितारे, लिस्ट में ‘अनुपमा’ का ये एक्टर भी शामिल
सुधांशु पांडे – इस लिस्ट का पहला नाम ‘अनुपमा’ स्टार सुधांशु पांडे का है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुधांशु कभी भी अपना शो देखना पसंद नहीं करते.
दीपिका चिखलिया - टीवी की सीता यानि दीपिका चिखलिया भी इस लिस्ट में है. उन्हें भी अपना शो देखना पसंद नहीं है.
रित्विक धनजानी – टीवी एक्टर रित्विक धनजानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर का कहना है कि वो अपने शो की जगह हॉलीवुड फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं.
क्रिस्टल डिसूजा – खूबसूरत एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी ये बता चुकी हैं कि शूटिंग करने के बाद उन्हं अपना ही शो देखना बहुत बोरिंग काम लगता है.
नील भट्ट – ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक्टर नील भट्ट ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि उन्हें अपना शो देखना का कभी वक्त ही नहीं मिलता. इसलिए वो अपना शो नहीं देखते.
एजाज खान – टीवी एक्टर और बिग बॉस फेमस एजाज खान भी कई बार ये बता चुके हैं. उन्हें टीवी देखने का बिल्कुल टाइम नहीं मिलता और वो अपना कोई शो नहीं देखते.