'चेहरा ओवरएक्सपोज हो गया है, ब्रेक ले लो', टीवी के पॉपुलर शो में का करना एक्ट्रेस को पड़ा भारी, OTT पर नहीं मिल रहा काम!
बता दें कि रूही ने इसी साल शो कुंडली भाग्य को अलविदा कहा. अब वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रूही ने बताया, 'उन्हें लगता है कि अगर आप टीवी फेस हैं तो आप वेब नहीं कर सकते. और अगर आप वेब शो करना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक साल के लिए टीवी छोड़ना पड़ेगा.'
'मुझे नहीं पता वो ऐसा क्यों सोचते हैं. मुझसे कहा गया कि कुंडली भाग्य की वजह से मेरा चेहरा ओवरएक्सपोज हो गया है. इसलिए उन्होंने सजेस्ट किया कि मुझे एक या दो साल के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए और फिर ओटीटी वर्क के लिए आना चाहिए.'
आगे उन्होंने कहा,'जब मुझे काम करना है तो मैं वो ब्रेक क्यों लूं? अगर मुझे मिले तो, मैं अच्छे प्रोजेक्ट् करना चाहती हूं. ओटीटी पर काम करने के लिए मैं टीवी से ब्रेक नहीं लूंगी.मुझे पता है कई टीवी एक्टर्स ये परेशानी झेल रहे हैं.'
रूही के करियर पर नजर डालें तो वो मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2010 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की है.
रूही ने 2012 में फिल्म आलाप से डेब्यू किया था. 2017 में वो कुंडली भाग्य से लाइमलाइट में आई थीं. उन्होंने Kangana और Pagdi नाम की फिल्मों में भी काम किया है.