Kundali Bhagya की 'प्रीता' ने फख्र के साथ ‘INS विक्रांत’ के सामने दिया पोज, सलाम करते हुए तस्वीरें आईं सामने
जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता अरोड़ा के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं श्रद्धा आर्या एक प्राउड नेवी ऑफिसर वाइफ हैं.
हाल ही में, श्रद्धा आर्या भारत के फेमस जहाज ‘आईएनएस विक्रांत’ को देखने पहुंची और इसके सामने कई तस्वीरें भी शेयर कीं.
फोटोज में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस और गॉगल्स में जहाज के सामने पिक क्लिक कराते हुए नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में श्रद्धा आर्या जहाज पर लगे तिरंगे को सलाम भी करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
फोटोज शेयर कर श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, “भारत की शान. द जायंट जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है आईएनएस विक्रांत.”
श्रद्धा ने ये भी बताया है कि ये तस्वीरें परमिशन लेने और अप्रूव कराने के बाद ही पोस्ट की गई हैं. उन्होंने लिखा, “ली गईं सभी तस्वीरें जरूरी परमिशन और अप्रूवल के बाद ही पोस्ट की गई हैं.”
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि श्रद्धा आर्या के पति राहुल नागल (Rahul Nagal) एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर हैं.