डिलीवरी के 6 महीने बाद ही काम पर लौटीं कुमकुम भाग्य की प्रीता, कहा- 'अपने बच्चों से ज्यादा देर दूर नहीं रह सकती'
श्रद्धा बीते साल एक बेटी और एक बेटे की मां बनी हैं. उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. श्रद्धा अपने बच्चों की परवरिश में बिजी थीं. अब उन्होंने वापसी कर ली है.
श्रद्धा ने अपनी काम पर वापसी और पोस्टपार्टम के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि काम पर वापस आना उनके लिए रिफ्रेशिंग है.
श्रद्धा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पोस्टपार्टम रिकवरी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने बहुत चैलैंजिस फॉलो किए. काम पर लौटना अच्छा है. मेरे लिए ये काफी रिफ्रेशिंग है.
मैं 6 महीने में वापसी कर रही हूं तो ऐसे में मुझे लग नहीं रहा है कि मैं छुट्टी पर गई थी. मैं कैरेक्टर से जुड़ गई हूं. मगर मेरे लिए मदरहुड अभी भी प्रायॉरिटी है.
श्रद्धा ने आगे कहा- मेरे बच्चे अभी बहुत छोटे हैं और उन्हें अभी अटेंशन की जरुरत है. मेरे पास बहुत अच्छा सपोर्ट सिस्टम है. फिर भी मैं अपने बच्चों से ज्यादा देर तक दूर नहीं रहना चाहती हूं.
पोस्टपार्टम डिप्रेशन काफी मुश्किल होता है. दुनिया भले ही वही रहे मगर आप बदल जाते हैं. आप खुद को प्रायॉरिटी नहीं रख पाते हैं.
श्रद्धा ने बताया कि उनके पति राहुल बहुत सपोर्टिंव हैं. वो आए दिन अपने बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है.