'बिग बॉस' में जाने के लिए फेमस सिंगर के बेटे ने किया था ब्लैक मैजिक, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के फेमस सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार की. जिन्हें आपने ‘बिग बॉस 14’ में देखा होगा. इस शो को लेकर अब जान ने कई बड़े खुलासे किए हैं. जिसे जान हर कोई दंग रह गया.
दरअसल हाल ही में जान कुमार बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने करियर और बिग बॉस पर कई सारी बातें की.
जान कुमार ने बताया कि वो भी अपने पापा की तरह फेमस होना चाहते थे. इसलिए वो बिग बॉस जाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने काले जादू का सहारा लिया था.
जान ने कहा कि, ‘मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. कोलकाता में मेरी मुलाकात एक महिला से हुई थी. ये महिला लोगों को अपने वश में करना जानती थी. इसके पास बहुत से बंदर थे.’
जान ने खुलासा किया कि, ‘उस महिला के पास जितने भी बंदर थे, वो असलियत में इंसान थे. जो मुझे काफी टाइम बाद पता चला. उस महिला ने मेरे लिए मुर्गे और बकरे की बलि दी थी.’
जान कुमार ने आगे कहा कि, ‘उस महिला के बलि देने महज 4 दिन बाद ही मुझे बिग बॉस के मेकर्स का फोन आ गया. उन्होंने मुझसे बातचीत की और फिर मैं शो में पहुंच गया.’
बता दें कि इस शो में उनके साथ कई फेमस स्टार्स नजर आए थे. निक्की तंबोली भी जान के ही सीजन में थी. जिसे वो शो के दौरान काफी पसंद भी करने लगे थे.