18 साल पहले सांवली दुबली-पतली सी थीं क्रिस्टल डिसूजा, आज एक्ट्रेस के निखरे हुस्न को देख आहें भरेंगे
क्रिस्टल डिसूजा 18 साल पहले एकदम अलग दिखा करती थीं. वक्त के साथ-साथ उनकी एक्टिंग ही नहीं खूबसूरती भी निखरकर सामने आई है.
क्रिस्टल डिसूजा पहले से ज्यादा अब ग्लैमरस हो चुकी हैं. उसका सबूत एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी तस्वीरें हैं.
क्रिस्टल डिसूजा की सुंदरता को लेकर कई बार कहा गया कि कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अब वो सुंदर दिखने लगी हैं. इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया.
लेकिन क्रिस्टल ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं करवाई. एक्ट्रेस ने कहा कि हां मुझे लगा कि इन बॉडी के इस पार्ट पर मुझे काम करना चाहिए तो डर्मेटोलॉजिस्ट के पास गई और उन फीचर्स को निखारा.
एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे जब लगता है कि खुद पर काम करना चाहिए तो मैं करती हूं. क्योंकि मैं खुद की फेवरेट हूं.
क्रिस्टल ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि जब खुद को मिरर में देखूं तो ऐसा महसूस करूं कि अरे कैसी दिख रही हूं. जब भी मैं मिरर में देखूं तो मेरे मुंह से बस निकले -वॉव.
क्रिस्टल डिसूजा अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में छाई रहती हैं. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस दुबई बेस्ड बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं.