खुद को पतला दिखाने के लिए कुछ ऐसा करती थीं Krystle D'Souza, फिर ऐसे हुआ एक्ट्रेस का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन
टीवी की बेलन वाली बहू यानी क्रिस्टल डिसूजा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं.
तस्वीरों में एक्ट्रेस का कमाल का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है
एक नई पहचान शो से हिट होने वाली एक्ट्रेस ने बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने वेट गेन कर लिया था. उन्हें उस वक्त कुछ महसूस नहीं हुआ था.
टेली चक्कर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया कि एक दिन वह अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं, तो उन्होंने खुद को पतला दिखाने के लिए एडिटिंग की. उन्होंने बताया कि तब उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें खुद पर काम करना चाहिए.
3 हफ्ते पहले एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बिफोर और आफ्टर फोटो शेयर किया था
इस फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- फिटनेस और वेल बींग में फर्क खोज रही हूं.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- UK 12 MS UK 8 तक की जर्नी कमाल रही..