कृतिका कामरा की 10 तस्वीरें, इस टीवी शो से किया था डेब्यू अब सीरीज में दिखा रही हैं दम
कृतिका कामरा जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने फैशन और मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग को चुना.
कृतिका ने 2007 में टीवी शो 'यहां के हम सिकंदर' से एक्टिंग डेब्यू किया और बाद में 'कितनी मोहब्बत है' से घर-घर में पहचान बनाई.
इसेक बाद कृतिका ने 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'प्रेम या पहेली - चंद्रकांता' जैसे कई शोज किए.
टीवी के अलावा एक्ट्रेस ने ओटीटी सीरीज़ के ज़रिए OTT और फ़िल्मों में अपनी पहचान बनाई.
साल 2018 में एक्ट्रेस ने फिल्म 'मित्रों' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. और फिल्म में उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया. हालांकि बाद में उन्होंने ओटीटी पर अपनी पहचान बनाई.
कृतिका कामरा की पहली ओटीटी वेब सीरीज़ तांडव थी, जो 2021 में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी, जिसमें उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
यह उनके टीवी करियर के बाद ओटीटी (OTT) स्पेस में उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट था.
इसके बाद उन्होंने 'बंबई मेरी जान' और 'ग्यारह ग्यारह' जैसी और भी वेब सीरीज़ कीं.
कृतिका कामरा की हालिया और सबसे चर्चित वेब सीरीज़ 'सारे जहां से अच्छा' है, जो अगस्त 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.
इसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी पत्रकार फातिमा खान का किरदार निभाया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.