Kaushiki Rathore On Casting Couch: कास्टिंग काउच पर छलका टीवी एक्ट्रेस कौशिकी राठौड़ का दर्द, बोलीं – ‘काम के बदले की गंदी डिमांड'
आईएएनएस से बात करते हुए कौशिकी ने अपने एक्टिंग के शुरुआती दौर को याद किया और कई चौंका देने वाले खुलासे किए. एक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री बहुत बदल गई है लेकिन एक चीज जो नहीं बदली है वो काम के बदले में एहसान मांगना यानि कास्टिंग काउच है..मेरे साथ ये घटना तब हुई जब मैंने ऑडिशन देना शुरू किया था और मुझे साउथ प्रोजेक्ट में मौका मिला.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 'सारी चीजें फाइनल हो गईं, लेकिन जब उन्होंने मुझे कांट्रैक्ट दिया तो उन्होंने अपनी कुछ शर्तें मेरे सामने रखी. जिसके बाद मुझसे समझौता करने के लिए कहा गया.'
कौशिकी ठाकुर ने कहा कि 'मैं उनकी ये बात सुनकर हैरान थी, क्योंकि मैंने तबतक ऐसी चीजें सिर्फ सुनी थी.लेकिन जब मेरे साथ ये हो रहा था तो मेरे पैरों तले से जमीन खिसक गई थी. इस बात के बाद मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन उस बात ने मेरी मानसिक स्थिति को काफी इफेक्ट किया.
कौशिकी ने आगे ये भी कहा ' मैं इसके लिए पूरी इंडस्ट्री को दोष नहीं दे सकती, क्योंकि इस घटना के बाद भी मैं यही मानती हूं कि सभी लोग बुरे नहीं होते.'
बता दें कि कौशिकी 'कृष्णा चली लंदन', 'गुड़िया हमारा सभी पे भारी' और 'कहानी 9 महीने की' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.