लोगों को हंसाने की मोटी रकम वसूलते हैं Kapil Sharma, बाकि एक्टर्स की फीस जान भी रह जाएंगे दंग
शुरुआत कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) से करते हैं. कॉमेडी के बेताब बादशाह हैं. देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में उनकी तगड़ी फैन-फॉलोविंग हैं. शो की पूरी 'जान' हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा फीस भी वही वसूलते हैं. एक एपिसोड के वह 50 लाख रुपये चार्च करते हैं.
शो के होस्ट के बाद नंबर जज का आता है तो एक्टर्स के जोक्स पर जोर-जोर से हंसने की कीमत भी बहुत है. बताया जाता है कि एक एपिसोड के लिए अर्चना पूरन सिंह को 10 लाख रुपये मिलते हैं.
अपने एक अलग ही स्टाइल में दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट करने वालीं भारती सिंह इस बार कपिल के शो में नजर नहीं आएंगी. वजह ये है कि वह हाल ही में मां बनी हैं और बच्चे की देखभाल के साथ बहुत ज्यादा काम नहीं कर पाएंगी. वह पहले शो के लिए प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती थीं.
'द कपिल शर्मा शो' में भारती की तरह कृष्णा अभिषेक भी इस बार नहीं दिखेंगे. फैंस को उनकी कमी जरूर खलेगी, मगर पैसों को लेकर मतभेद के चलते उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया. वह भी एक एपिसोड के 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करते थे.
कीकू शारदा की बात करें तो उनके कई जोक्स फैंस के बीच खूब पॉपुलर हैं. शुरू से वह कपिल के साथ शो से जुड़े हुए हैं. उनकी प्रति एपिसोड फीस पांच लाख रुपये है.
चंदन प्रभाकर, कपिल के कॉलेज के समय के दोस्त हैं और शो में उनके बीच की नोंक-झोक लोगों को खूब पसंद आती है. वह हर एक एपिसोड के सात लाख रुपये चार्ज करते हैं.
सुमोना चक्रवर्ती बीच में शो से गायब हो गई थीं, मगर फिर से उनकी वापसी हो गई. उनकी एक एपिसोड की फीस सात लाख रुपये है.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में जहां कुछ पुराने चेहरे इस बार नजर नहीं आएंगे, वहीं कुछ नए चेहरे जुड़ने जा रहे हैं. इनमें गौरव दुबे, सिद्धार्थ सागर, मस्की श्रीकांत और सृष्टि रोड़े शामिल हैं.