दिव्यांका त्रिपाठी का सुफियाना Sunday, दिल्ली की जामा मस्जिद के सामने दिया पोज़, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
दिव्यांका त्रिपाठी लगातार दिल्ली से अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने जामा मस्जिद (Jama Masjid) के सामने पोज देते हुए फोटो शेयर की है.
दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जामा मस्जिद के सामने सुफियाना संडे की झलक शेयर की है. इस दौरान वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी की इस फोटो को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं. कोई उन्हें व्हाइट प्रिंसेस कह रहा तो कोई उन्हें जमीन से जुड़ा इंसान कहता नजर आ रहा है. साथ ही फैंस उनके लिए हार्ट और लव की इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.
इससे पहले, दिव्यांका त्रिपाठी ने दिल्ली 6 में समय बिताते हुए भी तस्वीरें शेयर की थीं. इसके साथ उन्होंने लिखा था कि, वह दिल्ली 6 को रोमांटिक बना रही हैं.
रेड कलर की ड्रेस में जहां वह अपनी खूबसूरती बिखेर रही थीं, वहीं फैंस को उनका ये अंदाज भी खूब भाया था. वह उन्हें प्यारी लड़की कहकर प्यार लुटा रहे थे.
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह यूं तो कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. हालांकि, ‘ये है मोहब्बतें’ में उन्हें ज्यादा पहचान मिली.
दिव्यांका त्रिपाठी फैन फॉलोइंग में भी बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 20.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.