‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के गौतम विरानी उर्फ सुमीत सचदेव याद हैं? छोटे पर्दे से दूर कर रहे हैं ये काम
कभी सुमीत को कनाडा में ट्रक चलाते हुए देखा जाता है, तो कभी वेकेशन मनाते हुए. यही नहीं, अभिनेता बिजनेस में भी खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करते दिखाई देते हैं.
सुमीत सचदेव को असली पहचान एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से मिली थी, लेकिन अब अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय करने में व्यस्त हैं.
समीत सचदेव ने साल 2007 में चंडीगढ़ में अमृता गुजराल के साथ आनंद-कारज रीति-रिवाज से शादी की थी.
सुमीत सचदेव को आखिरी बार ‘ये है मोहब्बतें’ में मणि की भूमिका में देखा गया था. तब से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
सुमीत भले ही छोटे पर्दे से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वह अपनी निजी जिंदगी की झलकियां शेयर करते रहते हैं.
लॉकडाउन के दौरान जब सब कुछ ठप हो गया था, तब सुमीत ने अपना चैनल शुरू किया था और एक म्यूजिक वीडियो ‘बारिश बन जाना’ का भी निर्देशन किया था.
यही नहीं, अभिनेता स्क्रैबल कॉम्पटीशन में भी भाग लेते हुए नजर आते हैं. उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में भाग लिया और अच्छी रैंक भी हासिल की.